नवाबगंज: थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवविवाहिता (newly married woman) के साथ उसके पति (husband) द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला उपासना पत्नी अनुज बाथम, निवासी ऊंची गधेड़ी, ने थाने में पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी है।महिला के अनुसार उसकी शादी दो माह पूर्व जनपद कन्नौज के कस्बा सौरिख से हुई थी।
उपासना ने आरोप लगाया कि उसका पति अपनी कमाई अपनी भाभी के पास रखता है और घरेलू खर्च के लिए पैसे नहीं देता। बीती रात उपासना ने रक्षाबंधन के लिए 500 रूपये की मांग की थी, जिसे देने से पति ने साफ इनकार कर दिया। इस बात पर विवाद बढ़ा और पति ने उपासना के साथ मारपीट की।घटना के बाद सुबह उपासना ने अपने मायके वालों को फोन कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद वह अपने नवाबगंज स्थित बहनोई के साथ थाने पहुंची।
थाने पर महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह को अपनी आपबीती सुनाई। महिला कांस्टेबल ने उपासना को प्रभारी निरीक्षक के समक्ष पेश किया, जहां उसने मारपीट की पूरी घटना विस्तार से बताई।प्रभारी निरीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच जारी है।