23.1 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

ट्रांसफॉर्मर से चिपककर बच्चे की मौत का मामला

Must read

7 वर्षीय फहद की दर्दनाक मौत, फीडर मैनेजर सस्पेंड, लापरवाही पर बढ़ा एक्शन

लखनऊ। राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 7 वर्षीय मासूम फहद की ट्रांसफॉर्मर से चिपककर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा खेलते-खेलते गेंद उठाने ट्रांसफॉर्मर के सुरक्षा घेरे में चला गया, जहां खुली जाली और बंद न होने वाला गेट जानलेवा साबित हुआ।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार शिकायतें की गई थीं, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई।

हादसे के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैनगंज विद्युत केंद्र के अधिशासी अभियंता ने फीडर मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं और लापरवाही बरतने वाले अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर का गेट लंबे समय से खुला पड़ा था, और बच्चों के खेलने का मैदान पास ही होने के कारण कभी भी हादसा हो सकता था, जिसकी आशंका पहले ही जताई जा चुकी थी।

अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर समय रहते शिकायतों पर ध्यान दिया जाता, तो फहद की जान बच सकती थी। यह हादसा शहर की बिजली व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की बड़ी खामियों की ओर इशारा करता है।

प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और घटना की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article