26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर मुकदमा दर्ज

Must read

नवाबगंज । थाना क्षेत्र के ग्राम बराकेशव निवासी अवधेश सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में धार्मिक व सामाजिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवधेश सिंह ने तहरीर में बताया कि कृष्णकांत नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील एवं धार्मिक रूप से भड़काने वाली सामग्री पोस्ट की, जिससे समाज में तनाव और धार्मिक असंतोष फैलने की संभावना बनी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस तरह की पोस्ट सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली है और इससे आम लोगों की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।थानाध्यक्ष नवाबगंज ने बताया कि अवधेश सिंह की तहरीर पर आरोपी कृष्णकांत के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 67, 299, 352 बीएनएस के तहत आईटी सेल की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article