अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के अमृतपुर (Amritpur) के गाव अमैयापुर निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र राजपूत पुत्र सुरेंद्र राजपूत अमृतपुर तहसील में बैठकर कार्य करते है वह गांव की महिला (woman) सुनीता पत्नी घनश्याम को आए दिन परेशान किया करते थे ग्रामीणों के कहने पर अधिवक्ता को कई बार माफ कर दिया गया लेकिन अधिवक्ता अपनी पुरानी हरकतों से बाज नहीं आया 17 जुलाई को शाम 9:00 के बाद।
सुनीताघर पर सो रही थी अधिवक्ता ने महिला को बुरी नीयत से दबोच लिया शोर मचाने पर वह जान मारने की धमकी देकर भाग गया पीड़ित महिला ने अमृतपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीकर अधिवक्ता आए दिन बाद विवाद करता रहता है वही अधिवक्ता का कहना है कि मेरे द्वारा एक खेत की पैमाइश करवाई जा रही है जिससे यह लोग अवैध रूप से फसाने का षड्यंत्र रच रहे हैं थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उसी के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।