फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज (Case filed) कर जांच शुरू कर दी है।
कटरा बक्शी मऊदरवाजा निवासी रजनेश गुप्ता ने तहरीर में बताया कि उसका पुत्र देव गुप्ता 31 जुलाई की शाम बजरिया फील्ड के पास खड़ा था। तभी मोहल्ला शमशेर खानी निवासी सत्यम राजपूत पुत्र नन्हे राजपूत वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर सत्यम ने देव से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, बाइक की चाबी मारकर उसे चोट पहुंचाई। मामले की जांच थाना प्रभारी बलराज भाटी को सौंपी गई है।