25 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

मोबाइल पर अश्लील गालियों व धमकी देने बालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Must read

नवाबगंज: थाना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के रहने बाले मोबाइल फोन पर अश्लील गालियां और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed) किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गांव सलेमपुर दुधेमई निवासी रोहित यादव ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह नवाबगंज कस्बे के रामलीला ग्राउंड के पास अपनी निजी दुकान पर रात लगभग 8:30 बजे बैठा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर नवनीत यादव (पिपराबोझी), मनोज यादव और दीपक चतुर्वेदी उर्फ माधव (फतनपुर) ने उसे अश्लील गालियां दी और उसके परिवार के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने रोहित यादव को जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित द्वारा ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंपने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। थोड़ी देर बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे ने बताया कि मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी गई है और मोबाइल पर अश्लील गालियां देने एवं धमकी देने की घटनाओं पर पुलिस पूरी सख्ती बरत रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article