मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने डायल नाबालिक लड़की (minor girl) के साथ छेड़छाड़ करने तांत्रिक केखिलाफ मुकदमा पंजीकृत (Case filed) कराया। कि गांव का ही एक तांत्रिक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने पीड़िता की पुत्री के पेट में दर्द को ख़त्म करने के उपाय को करने के लिए दिनाँक 15 सितंबर को लगभग शाम 7:30 बजे घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेतों में पीपल के पेड़ के पास ले गया।
पीड़िता की पुत्री के साथ पुत्र भी गया था जिसने अपनी बहन के सर से सात बार दीपक उतारकर भाई ने पीपल के पेड़ की दीपक के साथ 21 बार परिक्रमा करने को कहा, जब नाबालिक लड़की का भाई पीपल की परिक्रमा कर रहा था पीपल से दूर बैठी लड़की के साथ तांत्रिक ने गलत तरीके से टच किया तथा उसके साथ छेड़छाड़ की उसकी आवाज सुनकर पीड़ित का भाई ने तांत्रिक को पकड़ लिया तथा डायल 112 बच्चों की इंचार्ज को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 व चौकी इंचार्ज ने तांत्रिक को पकड़ कर थाने ले आई है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पीड़िता का मेडिकल व वायन करवा लिए गए, आरोपी तांत्रिक से पूछताछ कर जेल भेजा।


