अमृतपुर: अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आखिरकार डेढ़ माह बाद साइकिल कारीगर ओमवीर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज (Case filed) की गई है। पुलिस ने इस मामले में सपा नेता (SP leader) व पूर्व प्रधान देवेंद्र यादव, रामू यादव, गुलाब सिंह उर्फ तिलक, सुरजीत यादव, श्यामवीर और बंटी उर्फ रामओतार को नामजद किया है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
गांव गुजरपुर पमारान निवासी धरम शीला ने अपने पति ओमवीर की सकुशल बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। उनका कहना है कि 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
धरम शीला ने बताया कि उनके पति की मुख्य सड़क पर साइकिल की दुकान है। 20 जुलाई को दुकान बंद करने के बाद वे घर लौटे थे। कपड़े बदलकर खाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसी दौरान शर्ट व तौलिया लपेटे हुए वे अपने परिचित रामू यादव के साथ बात करते हुए बाहर निकले और फिर घर नहीं लौटे।
परिजनों ने पहले खुद खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 21 जुलाई को ओमवीर की मां राजेश्वरी ने थाना अमृतपुर में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया।
परिजनों का आरोप है कि सपा नेता पूर्व प्रधान और अन्य आरोपियों ने मिलकर ओमवीर का अपहरण किया है और आशंका है कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हुई हो। थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइकिल कारीगर की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय कर दी गई है।