अमृतपुर/फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था (Law and order) का राज कायम है। लेकिन कुछ अराजक तत्व इस शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश लगातार करते रहते हैं। चाहे वह लड़ाई झगड़ा हो गाली गलौज हो या कोई जघन्य अपराध यह खुरापाती लोग पीछे नहीं हटते। परंतु जब कानून के शिकंजे में फंस जाते हैं तो फिर इन्हें कानून के लंबे हाथों का अंदाजा सहज ही हो जाता है।
कस्बा अमृतपुर में रहने वाले मजदूर रामवीर पुत्र बसंत राम दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। उसने अपनी पत्नी के नाम एक आवासीय प्लाट खरीद कर डाल दिया और उसकी निहास भरवा दी। वहीं पड़ोस में दूसरे प्लांट के मालिक कस्बा निवासी जौहरी पुत्र सुलखे ने रामवीर के प्लाट की दीवार रात्रि में गिरा दी।
जिसको लेकर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की और 174 बी एन एस एस की धारा 352, 324, 2 के अंतर्गत जौहरी उसके बेटे श्याम मनोहर एवं पत्नी रजन देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।