फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के अंतर्गत हुसैनपुर नौखंडा में खेल रहे लड़के के दबंगों ने साथ गाली गलौज किया मना करने पर इन लोगों ने लड़के की मां (woman) के साथ मारपीट की जिससे उनके सर में चोट लग गई पिता ने पुलिस को तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज (Case filed) कर कार्रवाई शुरू कर दी।
विवरण के अनुसार पीड़िता मालती देवी पत्नी रामशरण का पुत्र कुलदीप मोहल्ले में खेल रहा था तभी हुसैनपुर नौखंडा के ही राजन, दिलीप ,केसरी ,व अमन ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया मालती देवी ने मना किया तो यह चारों उनके साथ मारपीट करने लगे जिससे घायल हो गई पीड़िता ने फतेहगढ़ पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी ।