कंपिल (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के गांव गौरखेड़ा निवासी सर्जेश ने थाने में तहरीर देकर पड़ोसियों पर मारपीट (assault) का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, दो दिन पूर्व सुबह वह अपनी गाय को चारा-पानी दे रहा था, तभी किसी बात को लेकर पड़ोसी फूलसिंह, राजीव, छविराम और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ एक पड़ोसी महिला ने गाली-गलौच और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से हमला कर सर्जेश को घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


