फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम साहबगंज में मामूली विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी अशोक कुमार ने अपने ही गांव के सरनेश, राम बहादुर तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed) कराया है।
वादी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 अक्टूबर को अभियुक्तगणों ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी मौके से भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक धनीराम को सौंप दी है।


