फर्रुखाबाद: Fatehgarh में निकली शिव बारात में जा रहे युवक को अज्ञात बुलट चालक ने टक्कर मार दी जिससे बुलेट चालक व पीड़ित युवक दोनों ही घायल (injured) हो गए। घायल युवक को कानपुर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस संदर्भ में सोनम पत्नी कमलेश ने पुलिस को तहरीर दी । दिए तहरीर में कहा गया कि चंदन अपने मित्रों के साथ शिवबारात देखने गया हुआ था उर्मिला लान के पास अज्ञात बुलेट चालक ने उसके टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया और बुलेट चालक बिगड़ गया उधर चालक ने चंदन का उसके साथियों को दौड़ी चोट लगने के कारण चंदन भाग नहीं पाया बुलट चालक ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस नेअज्ञात बुलेट चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी ।