मंड्या: कर्नाटक (Karnataka) के मंड्या (Mandya) जिले के श्रीरंगपट्टन स्थित सर्वधर्म आश्रम के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मैसूरु निवासी 36 वर्षीय महेश दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए हमेशा के लिए दुनिया से खो गए। ऑटो चालक महेश अपने दोस्तों के साथ श्रीरंगपट्टन स्थित सर्वधर्म आश्रम के पास पिकनिक मनाने आए थे तभी सेल्फी लेते हुए फिसलकर कावेरी नदी (Kaveri River) में गिर पड़े और तेज बहाव में बह गए। जिस वक्त महेश गिरा, वह पल कैमरे में कैद हो गया, जैसे उसका दर्द और भाग्य दोनों एक ही फ्रेम में बंद हो गए हों।
जानकारी के मुताबिक, महेश श्रीरंगपटना के रहने वाले थे। वे शनिवार की सुबह दोस्तों के साथ सर्वधर्म आश्रम के पास पहुंच कर नदियों और पहाड़ों के पास सुंदर तस्वीर ले रहे थे। कावेरी नदी के मंजर के साथ महेश मोबाईल के कैमरे से सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे तभी अचानक से उनका संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर नदी में गिर गए।
नदी में पानी बहाव इतना तेज था की महेश को बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े तब तक तेज लेहरो में वह बह गए। जैसे ही यह हादसा हुआ, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन पानी की गहराई और गति के कारण महेश का पता नहीं चला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।