फिरोजाबाद: रेलवे पटरी (railway track) को पार करते हुए अगर सावधानी नहीं बरती तो बड़े हादसे हो जाते है ऐसी ही घटना यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) रेलवे स्टेशन (railway station) पर बुधवार सुबह 8 बजे दर्दनाक घटी। प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 3 की तरफ रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की खबर लगते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबरों के मुताबिक, फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 8 बजे घटी है। इस हादसे में मृतकों की पहचान बुलंदशहर के छतारी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय शनि और उनकी 35 वर्षीय भाभी सोनमति के रूप में हुई है। शनि अपनी बहन गौरी के बेटे के नामकरण समारोह में संत नगर आए थे। वे अपने साथ आए 4 बच्चों को प्लेटफॉर्म 2 से 3 पर ले जा रहे थे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अगर यात्रियों ने फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल किया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती। उन्होंने बताया कि, कानपुर से दिल्ली जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 4 बच्चे बाल-बाल बच गए। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।