लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अहिरन खेड़ा इलाके में मंगलवार की सुबह उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक कार के बोनट के अंदर से अचानक हलचल होने लगी। पास खड़े लोगों ने जब ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए — बोनट के अंदर कई फुट लंबा सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था।
घटना की सूचना तुरंत वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई। करीब दो घंटे तक चले इस अभियान में वनकर्मियों ने बड़ी सावधानी से सांप को कार के इंजन से बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह एक गैर विषैला सांप (rat snake) था, जिसे सुरक्षित पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया।
प्रत्यक्षदर्शी कार मालिक ने बताया कि, “सुबह मैंने जैसे ही कार स्टार्ट की, इंजन से अजीब सी आवाज आई। जब बोनट खोला तो अंदर सांप लिपटा हुआ दिखा। मैं डर गया और तुरंत मदद के लिए लोगों को बुलाया।”
विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के मौसम में सांप नमी और गर्माहट की तलाश में घरों, वाहनों या मशीनों के अंदर शरण लेते हैं।
वन विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि ऐसी स्थिति में स्वयं कुछ न करें, बल्कि तुरंत विभाग की हेल्पलाइन पर संपर्क करें।