मोहाली: पंजाब के मोहाली में कुछ युवकों ने रोमांच के चक्कर में अपनी Thar को नदी (river) के तेज बहाव में उतार दिया। पानी का जोर इतना था कि कार संतुलन खो बैठी और पलटकर बहने लगी। गनीमत रही कि समय रहते सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मोहाली के नयागांव-माजरी गांव का वीडियो वायरल, तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि, नदी के किनारे एक जीप खड़ी है, उस पर बिना खौफ और अंजाम की चिंता किए सवार लोग नदी में गाड़ी को उतार देते हैं। पानी का तेज बहाव होने की वजह से कार संतुलन खो बैठी और पलटकर बहने लगी। जिसके बाद कार में सवार सभी पानी में बह जाते हैं। लेकिन आस-पास के लोगों ने सभी लोगों की जान बचा ली है।
इस घटना का वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘कुदरत से बड़ा कोई नहीं होता है बेटे।’ दूसरे ने लिखा, ‘इसको बोलते हैं उड़ता तीर लेना।वहीं, अन्य यूजर ने लिखा है, मुझे तो एक 1% पर्सेंट भी अफसोस नहीं है इनके लिए।