कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर (kushinagar) में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर (Durga temple) से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार हादसे (accident) का शिकार हो गई। रविवार को सद्धार्थनगर के रहने वाले दुर्गा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार (Car) ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वही इस घटना में घायल लोगो को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार को तब हुआ जब सिद्धार्थनगर के रहने वाले 6 श्रद्धालु कार से बिहार के गोपालगंज स्थित थावे दुर्गा मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे उस समय पटहेरवा थाने के बगही गांव के पास फोरलेन पर ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद श्रद्धालु कार में फंस गए। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया, हादसे में मनोज सिंह पुत्र ब्रजभूषण सिंह, सुजीत जायसवाल, रामकरण गुप्ता, कैलाश मणि त्रिपाठी की मौत हो गई। हालांकि एयरबैग खुलने से ड्राइवर राजेश शर्मा (पुत्र कृष्ण चंद्र शर्मा) और आगे बैठे प्रशांत कुमार की जान बच गई और दोनों का इलाज चल रहा है।