17.7 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

बाइक सवार को बचाने में खाइ में घुसी कार, चालक चोटिल

Must read

नवाबगंज (गोंडा): थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में नवाबगंज-कर्नलगंज मार्ग पर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक कार (Car) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा घुसी है। हादसे में कार चालक घायल (driver injured) हो गया है।

जनपद के करनैलगंज में आयुर्वेदिक कैंप लगा कर दवा बेचने का काम करने वाले युसुफ पुत्र तालिब और सद्दाम पुत्र हबीबुर्रहमान मूलतः मुरादाबाद के रहने वाले हैं। इनका एक अन्य कैंप बस्ती जनपद के हर्रैया में भी लगा हुआ है। शनिवार को दोनों युवक कार से करनैलगंज से हर्रैया जा रहे थे। कार को युसूफ चला रहा था।

रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में तिवारी पुरवा चौराहे के पास कार को ओवरटेक कर रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में घुस गयी। जिससे कार चालक को चोंटे आई है। चालक का इलाज एक निजी चिकित्सक से कराया जा रहा है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। कार सवार दोनो युवक सुरक्षित है। कार चालक को मामूली चोट आई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article