फर्रुखाबाद। जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और उसका भांजा घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे की है, जब मनीष राठौर अपनी बहन और भांजे को लेकर भोलेपुर से छिबरामऊ जा रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय कारागार के पास महिंद्रा एजेंसी के सामने एक एक्सयूवी कार (UP75AU 8384) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मनीष को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके भांजे आदित्य का पैर टूट गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा करने वाली गाड़ी महिंद्रा शोरूम एजेंसी मालिक की थी।
जब मनीष ने उनसे बात की, तो उन्होंने कथित रूप से कहा, “गाड़ी मेरी है, मेरा कुछ नहीं होगा। मेरे पास पैसा है, कोतवाली में मेरे नाम की FIR तक नहीं लिखी जाएगी।”
मनीष ने इस बयान के बाद फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचकर FIR दर्ज कराई है। मामले को लेकर लोगों में नाराजगी है और अब प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।