नई दिल्ली: कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (Capri Global Housing Finance Limited) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, कैप्री ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (CGHFL) को राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) द्वारा वर्ष 2024–25 के पहले आवास एवं आवास वित्त उत्कृष्टता पुरस्कार (awarded) से सम्मानित किया गया है, यह पुरस्कार 1000–5000 करोड़ रुपए की आवास ऋण श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित NHB के उद्घाटन समारोह में प्रदान किया गया।
यह सम्मान CGHFL की मजबूत पोर्टफोलियो वृद्धि, सशक्त संपत्ति गुणवत्ता, और ऐसे वंचित समुदायों तक होम लोन सुविधाएं पहुँचाने के इसके लक्ष्य को रेखांकित करता है, जिन्हें अब तक पर्याप्त वित्तीय सेवाएं नहीं मिल सकीं। कंपनी अस्थिर/गैर-सरकारी स्रोतों से कमाई करने वाले परिवारों की ज़रूरतों को समझते हुए लचीले क्रेडिट मॉडल और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं के ज़रिए देशभर में अनेक लोगों का अपने घर का सपना साकार कर रही है।
इस उपलब्धि पर कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश शर्मा ने कहा, “यह पुरस्कार हर भारतीय को अपना घर दिलाने के हमारे संकल्प और वित्तीय समावेशन के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को फिर से सशक्त करता है। हमारी वृद्धि का आधार हमेशा किफायती लोन, विश्वास और अंतिम छोर तक सेवाएं पहुंचाने पर रहा है। हम जिम्मेदारीपूर्ण ऋण प्रदान करने और डिजिटल नवाचार के ज़रिए अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।”
वित्त वर्ष 2024–25 में CGHFL ने अपने ऋण पोर्टफोलियो में 24% की वृद्धि हासिल की, जिसमें से अधिकांश लोन अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार घर खरीदने वालों को दिए गए। यह वृद्धि डिजिटल तकनीकों को अपनाने और उधारकर्ताओं की ज़रूरतों की गहरी समझ का परिणाम है। तकनीक आधारित प्रक्रियाओं को मज़बूत ज़मीनी नेटवर्क के साथ जोड़कर CGHFL तेज़ ऋण स्वीकृति, अधिक पारदर्शिता और सहज लोन अनुभव सुनिश्चित करता है।
यह सम्मान भारत के आवास वित्त क्षेत्र में कैप्री के योगदान और सुरक्षित व आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में अग्रसर परिवारों के लिए एक भरोसेमंद वित्तीय साझेदार बनने की उसकी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।