लखनऊ कैंट इलाके में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से दौड़ रही थार कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और थार वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैंट इलाके में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, कई घायल


