सम्पूर्णानगर- खीरी: नगर उद्योग व्यापार मंडल (trade board) कंछल गुट के अध्यक्ष और महामंत्री पद के 20 सितंबर को होने वाले चुनाव (elections) को लेकर अध्यक्ष और महामंत्री पद के उम्मीदवारों ने तीन दिनों से होने लगातार बारिश के बाद आज बुधवार को मौसम खुलने पर उम्मीदवारों ने कस्बे के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर अपने-अपने पक्ष में वोट करने के लिए समर्थन मांगा।
अध्यक्ष पद और महामंत्री पद के सभी उम्मीदवारों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है अभी तक अध्यक्ष पद के लिए तीन व महामंत्री पद के लिए भी तीन उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं बुधवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इश्तियाक अहमद खान, रामनिवास मित्तल और अशोक गुप्ता ने कस्बे की बाजार में व्यापारियों से हाथ जोड़कर समर्थन मांगा उधर व्यापार मंडल के महामंत्री पद के उम्मीदवार श्याम लाल सोनी और कुलदीप सिंह बरार ने भी कस्बे की बाजार में जनसंपर्क कर व्यापारियों से समर्थन मांगते हुए।
अपने पक्ष में वोट करने की बात कही जब से व्यापार मंडल के चुनाव की घोषणा हुई है कस्बे में जगह-जगह पर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर जोरो से चर्चा चल रही है अध्यक्ष और महामंत्री पद के सभी उम्मीदवार व्यापारियों से कई तरह के वादे भी कर रहे हैं।