सरकारी स्कूलों को बंद करना गरीबों से शिक्षा छीननाः कृष्णा पटेल
बाराबंकी: छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती (Shahuji Maharaj Jayanti) पर रविवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में आयोजित विशाल जनसभा में अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां संविधान और लोकतंत्र विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों को शिक्षा और रोजगार से वंचित करने की साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का मर्जर, भर्तियों पर रोक और संस्थानों का निजीकरण गरीबों के अधिकारों पर कुठाराघात है। “जो बच्चे गांव के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ते हैं, सरकार अब उनके भविष्य पर ताला लगा रही है।” डॉ. पल्लवी ने आरक्षण पर भी खुलकर बात करते हुए कहा, “आरक्षण हमारा अधिकार है, जिसे छत्रपति शाहूजी महाराज और बाबा साहब अंबेडकर ने हमें दिलाया।
संविधान से छेड़छाड़ करने वालों को जनता सबक सिखाएगी।” इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत चुनाव में हर पद पर प्रत्याशी उतारा जाए। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए, जिससे 2027 में विधानसभा में अपना दल की भागीदारी सुनिश्चित हो। कार्यक्रम में डॉ. सीएल पटेल, लायक राम वर्मा, सुशील पटेल, पूनम पटेल, अनुराग पटेल, भगवती गौतम, ओमप्रकाश पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।