गोला गोकर्णनाथ-खीरी: पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश मे हैदराबाद थानाध्यक्ष सुनील मलिक की अगुवाई मे ढकबा पिकेट की चौकी इंचार्ज (Police Post Incharge) महादेवी ने बगैर हेलमेट व बगैर कागज़ के ट्रिपल राइडिंग कर रहे लोगो का चालान काटा (issued challans) है।
वही शासन के मंशा अनुरूप सोमवार एक सितंबर से “नो हेल्मेट नो फ्युल” का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिये हैदराबाद थाना की पुलिस पिकेट चौकी ढखबा कई महिला चौकी इंचार्ज महादेवी ने लगातार ऐ एक दर्जन से अधिक चालान काटा है। जिससे लोगो मे अफरा तफरी का महौल बन गया।
इस दौरान महादेवी ने अपने क्षेत्र मे पडने बाली सभी पेट्रोल पंपो पर काम कर रहे लोगो को चेतावनी देते हुये बताया कि यदि किसी भी मोटरसाइकिल बाले को विना हेल्मेट पेट्रोल डालते हुये पकडा जायेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिसके चलते सोमवार की देर शाम तक चौकी इंचार्ज महादेवी ने अभियान चलाकर गोला लखीमपुर हाइवे व भल्लिया मोड व कोटबारा बाजार आदि स्थानो पर चेकिंग अभियान चलाया।