30.6 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

पौधरोपण कर समाजसेवी दीपांशु दूबे ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Must read

नवाबगंज (गोंडा): पर्यावरण की रक्षा और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाजसेवी दीपांशु दूबे (Deepanshu Dubey) ने युवा प्रेरणा फाउंडेशन के बैनर तले विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने न सिर्फ खुद पौधे लगाए, बल्कि आसपास के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर समाजसेवी दीपांशु दूबे ने कहा कि तेजी से घटते हरित क्षेत्र और बढ़ते प्रदूषण के बीच पौधरोपण ही एक ऐसा उपाय है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक पेड़ सौ सुखों का दरवाजा खोलता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने करीब तीन दर्जन लोगों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए और उन्हें नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी भी सौंपी। पौधे पाकर लोगों में उत्साह देखने को मिला और कई युवाओं ने नियमित रूप से इस मुहिम से जुड़ने का संकल्प भी लिया।

इस मौके पर शिवम पांडेय, प्रवीन मिश्रा,पीयुष भगति,अनिल दूबे, मनमोहन शुक्ला,सत्य प्रकाश निषाद, शैलेश यादव, अरविंद तिवारी,अभय पांडेय, राहुल यादव,जलज तिवारी, दीपक पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article