फर्रुखाबाद। शहर के प्रमुख रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित एक खाने के होटल में मंगलवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नशे में धुत युवक ने होटल में जमकर उत्पात मचाया। होटल कर्मचारियों के अनुसार, युवक ने पहले नशे की हालत में होटल में प्रवेश किया और खाने का ऑर्डर दिया। खाना परोसने के बाद जब होटल संचालक ने उससे पैसे मांगे, तो वह आग-बबूला हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराब के नशे में धुत युवक ने पैसे देने से इनकार कर दिया और होटल के काउंटर पर रखे सामान को जमीन पर फेंक दिया। होटल में रखी कुर्सियाँ, प्लेटें, और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर मौजूद ग्राहकों में दहशत का माहौल बन गया और कुछ लोग डर के मारे होटल से बाहर निकल गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काबू में किया। युवक को पुलिस वैन में बैठाकर थाने ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक नशे की हालत को देखते हुए और मामूली नुक़सान का हवाला देकर पुलिस ने कुछ देर बाद युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।