लखनऊ / प्रयागराज: Bageshwar Dham जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने प्रयागराज के जीरो रोड डिपो से नियमित बस सेवा (Bus service) की शुरुआत कर दी है। यह बस रोज शाम 6 बजे प्रयागराज से रवाना होकर चित्रकूट, बांदा, महोबा और छतरपुर होते हुए सागर तक जाएगी। रातभर के सफर के बाद बस अगली सुबह 5 बजे छतरपुर (बागेश्वर धाम) और सुबह 8 बजे सागर पहुंचेगी।
लीडर रोड डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी यात्रियों को छतरपुर में उतारा जाएगा, जहां से बागेश्वर धाम नजदीक है। आगे कोशिश की जा रही है कि बस को सीधे बागेश्वर धाम तक संचालित किया जाए। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अगले महीने से इस रूट पर एक और बस चलाई जाएगी।
यूपी रोडवेज का प्रयागराज रीजन जल्द ही 6 मिनी एसी बसों से भी लैस होने जा रहा है। 40 सीटर इन बसों में से एक प्रयागराज से दिल्ली के आनंद विहार तक, जबकि दूसरी मिर्जापुर से प्रयागराज होकर लखनऊ तक चलाई जाएगी। बाकी 4 बसें गोरखपुर रूट पर संचालित होंगी। रोडवेज की योजना है कि प्रयागराज से गोरखपुर के बीच हर घंटे एसी बस उपलब्ध कराई जाए। हाल ही में प्रयागराज रीजन को साधारण श्रेणी की 63 नई बसें भी मिली हैं, जिनमें से ज्यादातर ग्रामीण रूटों पर चलाई जा रही हैं।