सूचना पर पहुंचे यातायात प्रभारी ने समय रहते कराया मार्ग साफ
फर्रुखाबाद। पांचाल घाट पुल पर मंगलवार शाम एक रोडवेज बस अचानक खराब हो गई, जिसके कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। व्यस्त समय में हुए इस जाम से आम नागरिक, ऑफिस से लौट रहे लोग और स्कूल बसों के चालक भी परेशान नजर आए। पुल पर लगातार बढ़ते दबाव के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक बीच पुल पर रुक गई, जिसके बाद चालक द्वारा कई बार इंजन स्टार्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। वाहनों की रफ्तार थमते ही पूरा पुल जाम की चपेट में आ गया।
इसी बीच शाम को जाम की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति का आकलन करने के बाद उन्होंने तत्काल दोनों ओर से फंसे वाहनों को सुरक्षित तरीके से निकालने की प्रक्रिया शुरू कराई। पुलिस कर्मियों ने हाथों से ट्रैफिक को नियंत्रित किया और फंसी बस को हटाने के लिए कर्मचारियों की मदद से बस में धक्का लगवाकर उसे पुल से नीचे सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया।
लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने जाम को पूरी तरह खुलवाकर आवागमन को सुचारू रूप से बहाल करा दिया। देर शाम तक ट्रैफिक सामान्य हो गया और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।






