फर्रुखाबाद: बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सदर तहसील (Sadar Tehsil) स्थित सब रजिस्टार कार्यालय (sub registrar office) को निशाना बनाया। चोर ऑफिस के मुख्य ताले तोड़कर अंदर घुसे और लाकर में रखे लगभग चार लाख रुपये पर हाथ साफ कर गए।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना मऊदरवाजा पुलिस और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यालय परिसर की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि चोरों ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे, जिससे रिकॉर्डिंग भी नहीं हो सकी।फिलहाल सब रजिस्टार ऑफिस को जांच के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा उपायों की समीक्षा शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष मऊदरवाजा बलराज भाटी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी तक किसी की ओर से औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है।स्थानीय लोगों और कार्यालय कर्मचारियों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।