फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी में एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग दुकान (electronic repair shop) को चोरों ने निशाना बनाया और दुकान का ताला खोलकर हज़ारों रुपये नकद और कीमती सामान चोरी (stolen) कर लिया। शनिवार सुबह जब दुकान मालिक फिरोज खान दुकान पर पहुँचे तो चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी फिरोज खान पुत्र रईस खान, की लाल दरवाजे पर खान कूलिंग सेंटर नाम से एक दुकान है। यहाँ फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर आदि की मरम्मत की जाती है।
फिरोज खान ने बताया कि वे 31 जुलाई की शाम 6:30 बजे दुकान बंद करके कायमगंज स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ चले गए थे। शुक्रवार को दुकान बंद ही रही। जब वे शनिवार को दुकान पर पहुँचे और बाहर लगा गेट खोला, तो अंदर का नज़ारा देख कर हैरान रह गए।
दुकान में रखी गुल्लक से लगभग 31,000 नकद और करीब 20,000 मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था, जिससे साफ था कि चोरी सोच-समझकर की गई है। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाने की बात कही। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है जिससे पुलिस को जांच में कठिनाई आ सकती है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी है और उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की माँग की है। व्यापार मंडल ने भी इस प्रकार की बढ़ती चोरियों पर चिंता जताई है।