26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

भारतीय मानक ब्यूरो ने विश्व मानक दिवस के अवसर पर ‘मानक महोत्सव’ का किया आयोजन

Must read

​​लखनऊ: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने विश्व मानक दिवस (World Standards Day) के अवसर पर, लखनऊ के होटल हयात रीजेंसी, में ‘मानक महोत्सव’ का सफल आयोजन किया। ​इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और बाट एवं माप) आशीष सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने मानकों के महत्व और राष्ट्र के विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

सुधीर बिश्नोई जी- प्रमुख/वरिष्ठ निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ शाखा कार्यालय ने बताया की मानक महोत्सव का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य 17 ‘लक्ष्यों के लिए साझेदारी’ के तहत मानकों के प्रचार और जागरूकता बढ़ाना था, ताकि गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।

इस कार्यक्रम में तकनीकी सत्र का संचालन ए के बेरा- सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, बीआईएस द्वारा किया गया, जिसमें वक्ताओं में जेड ए मोहम्मद- सीटीए (करम इंडस्ट्रीज), कैप्टन डॉ राजेश कुमार तिवारी-सीएमडी (ट्रू पावर लिमिटेड) और प्रोफेसर भरत राज सिंह-स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस शामिल थे।

वहीँ शरद कुमार- संयुक्त निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ शाखा कार्यालय ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। वहीँ सुयश पाण्डेय – उप निदेशक, आशुतोष राय – उप निदेशक, जितेश कुमार- उप निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ शाखा कार्यालय, ने अपनी गरिमामयी उपस्तिथि से इस कार्यक्रम की शोभा बढाई.

​कार्यक्रम में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स, लखनऊ ब्रांच ऑफिस (LKBO)के कर्मचारियों ने शारदा वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन कीया। ​हर वर्ष यह आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो की मानकों के प्रति प्रतिबद्धता और विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम करने की भावना को दर्शाता है। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने मानकों के महत्व को समझा और उन्हें अपनाने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article