14.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

सपा MLA समरपाल से खाली करवाया गया बंगला, अवैध कब्जे का लगा था आरोप

Must read

मुरादाबाद। जिले में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सपा विधायक समरपाल (SP MLA Samarpal Singh) समेत दो लोगों को अलॉट भवन खाली करवाकर अपने कब्जे में ले लिया है। शहर के कंपनी बाग में स्थित ये बंगले अलॉटमेंट की 15 वर्ष की अवधि पूरी होने पर खाली करवाए गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त, एसीएम द्वतीय और पुलिस बल की मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, कंपनी बाग में कंपोजिट विद्यालय के पास स्थित सपा विधायक समरपाल सिंह समेत दो लोगों को अलॉट दोनों भवनों के अलॉटमेंट की 15 वर्ष की अवधि पूरी होने पर आवंटियों को नोटिस दिया गया था।

जिसमें एक भवन भूतल का नौगांवा से सपा विधायक और उसके ऊपर निर्मित भवन एलडी चतुर्वेदी के नाम से नगर निगम ने अलॉट किया था। नोटिस जाने के बावजूद भवन खाली नहीं किए गए।

भवन खाली होने पर शुक्रवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के आदेश पर नगर निगम की टीम ने दल बल के साथ भवन खाली करवा लिए। बताया जा रहा है कि इस जमीन का क्षेत्रफल 550 वर्ग मीटर और बाजार मूल्य करीब 15 करोड़ रुपए है। बता दें कि नगर निगम ने पिछले आठ महीने से अपनी भूमि कब्जा मुक्त करवाने का अभियान चला रखा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article