फर्रुखाबाद: थाना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी एक महिला ने जिला प्रशासन से पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा करने और जान-माल की धमकी देने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता गीता पुत्री स्व. मूलचन्द्र वायम ने जिलाधिकारी को पत्र देकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी मां शीतला देवी और दादी कृष्णा देवी की मृत्यु के बाद वह अपने भाई के साथ पुश्तैनी मकान में रह रही है। लेकिन बीते कुछ समय से मोहल्ले के ही दबंग भू-माफिया उनके मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया है कि मकान में रह रही बुजुर्ग महिला की शादी नहीं हुई थी और अब कोई अन्य विकल्प न होने के कारण पीड़िता व उसका परिवार उसी मकान में रह रहा है।
गीता के अनुसार, विवादित मकान का मामला थाना मऊदरवाजा में विचाराधीन है, बावजूद इसके भू-माफिया दबंगई से मकान को कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मकान सभी भाइयों का साझा हिस्सा है और वह अपने हिस्से पर ही निवास कर रही हैं। लेकिन स्थानीय भूमाफिया द्वारा उन्हें और उनके परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है।
प्रार्थिनी का कहना है कि आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि यदि मकान खाली नहीं किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस तनावपूर्ण माहौल में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में उन्होंने डीएम से अनुरोध किया है कि पुश्तैनी मकान की बिक्री व कब्जा रोकने के लिए कार्रवाई की जाए और उन्हें व उनके परिवार को न्याय दिलाया जाए। पीड़िता ने डीएम से मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।फर्रुखाबाद।