शमशाबाद, फर्रुखाबाद: Shamshabad थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा में खेत की जुताई के दौरान कुछ दबंगों ने हमला बोलते हुए गाली-गलौज की और विरोध करने पर किसान को जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़ित किसान ने थाना शमशाबाद में 10 लोगों के खिलाफ तहरीर (complaint) देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बांसखेड़ा निवासी हो राम सिंह पुत्र ओमकार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जमीन गांव के अलावा भगवानपुर में भी है। बीते वर्ष गंगा के कटान में खेत का कुछ हिस्सा बह गया था। इस वर्ष उसने उस भूमि को फिर से समतल कर खेत की जुताई करवाई थी। इसी दौरान भगवानपुर निवासी दबंग हिस्ट्रीशीटर श्यामपाल, राजीव, विनीत उर्फ गुड्डू पुत्रगण श्यामपाल, अशोक कुमार, अरविंद कुमार पुत्रगण नन्हे, मसाल सिंह पुत्र लल्लू, नरसिंह पुत्र मसाल सिंह, अशोक उर्फ कल्लू पुत्र जानशेर, तथा नन्नू पुत्र मोहम्मद शेर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और धावा बोल दिया।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने खेत में खड़ी मशीन रुकवाकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर धमकी दी कि “अगर दुबारा खेत की तरफ नजर भी आई तो जान से मार देंगे।” हो राम सिंह का कहना है कि आरोपियों ने यह भी कहा कि “कोर्ट में पहले से मुकदमे चल रहे हैं, एक और सही — अबकी बार जान से खत्म कर देंगे।”
इस संबंध में पीड़ित ने शमशाबाद थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, सत्यापन के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


