कंपिल (फर्रुखाबाद): खेत की तारबंदी हटाने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने लाठी-डंडों और फावड़ों से हमला बोल दिया, जिसमें तीन लोग घायल (injured) हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा, जहां से एक की गंभीर हालत देखते हुए लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) रेफर किया गया।
गांव अर्जुन नगला निवासी ओमपाल ने बताया कि रविवार शाम कुछ ग्रामीणों ने उनके खेत के चारों ओर लगी तारबंदी को उखाड़कर फेंक दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों और फावड़ों से हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाने आए उनके भाई धर्मपाल और सतीश को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ओमपाल को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


