29 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

दबंगों की दबंगई! 12 बीघा में खड़ी आलू की फसल उजाड़ी, 2 लाख का नुकसान, किसान ने दी ढाई दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर

Must read

शमशाबाद: थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई का ताजा मामला सामने आया है। रात्रि के अंधेरे में एक गरीब किसान (farmer) की 12 बीघा में खड़ी आलू की फसल को उजाड़ दिया गया, जिससे किसान को करीब दो लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। पीड़ित ने ज्ञात-अज्ञात करीब ढाई दर्जन लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर (complaint) देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम अमलैया आशानंद निवासी नरेश चंद्र पांडे पुत्र चंद्रभान ने शमशाबाद थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी 12 बीघा जमीन में आलू की फसल तैयार की थी। आरोप है कि 22 अक्टूबर की रात, पड़ोसी गांव भटपुरा निवासी हरपाल सिंह, सुखबीर सिंह, गजेंद्र सिंह तथा उनके साथ आए 20-25 अज्ञात दबंग लोगों ने खुरपी, फावड़ा और अन्य उपकरणों से फसल को बर्बाद कर दिया।

पीड़ित किसान का कहना है कि इस घटना से उसकी मेहनत पर पानी फिर गया और करीब ₹2,00,000 का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं जो आए दिन गरीब किसानों को डराने-धमकाने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं।

नरेश चंद्र पांडे ने थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसे लोगों पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो वे क्षेत्र के किसानों के लिए लगातार खतरा बने रहेंगे। इस मामले में थाना शमशाबाद पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं गरीब किसानों की मेहनत और जीविका पर गहरी चोट करती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी किसान के खेतों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत न कर सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article