बलरामपुर: धर्मान्तरण करवाने वाले Changur Baba और उसके सहयोगियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। छांगुर और उसके सहयोगियों पर 100 करोड़ विदेशी धन के लेनदेन से जुड़े मामले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर चलने के बाद प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बलरामपुर प्रशासन ने छांगुर के पार्टनर और भतीजे सबरोज (Sabroz) के घर पर शनिवार को बुलडोजर (Bulldozer) चला कर ध्वस्त कर दिया गया है। करीब 30 मिनट की बुलडोजर चला कर पूरा मकान जमीदोज कर दिया गया।
जिले रेहरा माफी गांव में शनिवार सुबह छांगुर के पार्टनर और भतीजे सबरोज के घर पर SDM के नेतृत्व में टीम ने ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण करके बने दो कमरे के मकान पर करीब 30 मिनट तक बुलडोजर जमीदोज कर दिया गया। यह मकान ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से बना था।
प्रशासनिक अधिकारियो का कहना है कि छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एटीएस द्वारा छांगुर बाबा और उसकी गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन की गिरफ्तारी के बाद बाबा के बेटे और भतीजे सबरोज को गिरफ्तार कर चुकी है। सबरोज को खुद मकान ध्वस्त करने के लिए नोटिस भेजा गया था लेकिन, जब खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो टीम ने मकान खाली कराकर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से बने माकन बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
छांगुर और उसके सहयोगियों पर 100 करोड़ विदेशी धन के लेनदेन के आरोप के साथ लालच देकर 6 हजार लोगों का धर्मांतरण कराने का भी। इस बीच कई लड़कियां ऐसी सामने आई हैं जिनका छांगुर बाबा ने और उसके गैंग के सदस्यों ने धर्मांतरण कराकर शारीरिक से लेकर मानसिक शोषण किया। ये वो लड़कियां हैं जो अब छांगुर बाबा के चंगुल के किसी प्रकार मुक्त हो पाई हैं।