- गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई, कुल कुर्की अब ₹2.32 करोड़ के पार
कन्नौज। जिले में अपराधियों के खिलाफ प्रशासन का सख्त रवैया जारी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को कंदरोली बांगर और गद्दनपुर बड्डू गांव में कुल ₹1.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। इससे पहले सोमवार को ₹92 लाख की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है।
कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ गांवों में पहुंचकर मकान, प्लॉट और कृषि भूमि को कुर्क किया। इन संपत्तियों पर स्पष्ट सूचना बोर्ड लगाकर लोगों को जानकारी दी गई कि यह संपत्ति अपराध से अर्जित की गई है और सरकार द्वारा जब्त की जा चुकी है।
कानून के प्रावधानों के अनुसार, कुर्की से पहले ढोल-नगाड़ों के साथ सार्वजनिक घोषणा की गई ताकि गांव के लोग इस कार्रवाई से अवगत हो सकें। कार्रवाई का नेतृत्व सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बीते दो दिनों में कुल ₹2.32 करोड़ की संपत्ति सरकार ने जब्त कर ली है।
प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराध से अर्जित हर संपत्ति को जब्त कर समाज में सख्त संदेश दिया जाएगा। आगे भी यह अभियान और तेज़ गति से चलेगा।