– ग्रामीणों में आक्रोश, लापरवाह बिजली विभाग पर उठे सवाल
शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमशाबाद (Police Station Shamshabad) क्षेत्र के गंगा कटरी स्थित गांव नगला गड़ी (Village Nagla Gadi) में रविवार को करंट (electric current) लगे बिजली के पोल से टकराने पर एक बैल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब किसान राजीव पुत्र महेश अपनी बैलगाड़ी में पंपिंग सेट बांधकर मक्के की फसल की सिंचाई के लिए खेतों की ओर जा रहा था।
जैसे ही बैलगाड़ी खरेटा चौराहे के समीप पहुंची, वहां लगे बिजली के पोल में करंट होने के कारण बैल उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही तड़पते हुए जान गंवा बैठा। किसान राजीव ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन बैल को नहीं बचा सके।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पोल में कई दिनों से करंट आ रहा था और विभाग को इसकी शिकायतें भी की गई थीं, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई और कहा कि अगर समय रहते पोल की मरम्मत की गई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पोल को सही नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं। इलाके में जलभराव की समस्या के कारण पोल में करंट आने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई और पोल को तत्काल सुधारने की मांग की है।