डलमऊ तहसील क्षेत्र के छज्जूपुर गांव में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
रायबरेली। प्रदेश में अवैध कब्जों पर योगी सरकार की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील क्षेत्र के छज्जूपुर गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को आज प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर लंबे समय से कब्जा जमा रखा था। संबंधित विभाग द्वारा कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए कब्जे को पूरी तरह हटवा दिया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर तहसीलदार डलमऊ, राजस्व कर्मी और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे। बुलडोजर के पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और कई लोग मौके से भाग निकले।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि इससे गांव में लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया है।






