खुडना बैध गांव में विचित्र बुखार का कहर, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप

0
6

शमशाबाद: खुडना बैध गांव में इन दिनों एक अज्ञात और विचित्र बुखार तेजी से फैल रहा है, जिसने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की कथित लापरवाही के चलते अब तक इस बुखार से एक महिला की मौत हो चुकी है और लगभग एक सैकड़ा लोग प्रभावित हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बुखार के लक्षण सामान्य वायरल बुखार से बिल्कुल अलग हैं। इसमें तेज़ सिरदर्द, शरीर में असहनीय दर्द, आंखों में जलन, लगातार कमजोरी और अत्यधिक थकान जैसी गंभीर परेशानियां सामने आ रही हैं। पिछले एक सप्ताह में कई घरों में लोग एक साथ बीमार पड़ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम गांव पहुंची और प्रभावित मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे। प्रारंभिक जांच में बुखार का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि प्राथमिक आशंका वायरल संक्रमण या जलजनित रोग की जताई जा रही है।

ग्रामीणों ने मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और पानी के जमाव पर ध्यान देने की मांग की है। ग्राम प्रधान योगेंद्र उर्फ मदारी गंगवार ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी बुखार झेला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जांच टीम महज एक घंटे में वापस चली जाती है, जिससे सभी मरीजों की जांच नहीं हो पाती।

गांववासियों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार लापरवाही कर रहा है, जबकि उन्हें गांव की गंभीर स्थिति की पूरी जानकारी दे दी गई है। लोगों ने दवा छिड़काव, सफाई अभियान और त्वरित जांच की तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here