29.6 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

दिनदहाड़े बिल्डर की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

Must read

वाराणसी: सारनाथ थाना (Sarnath police station) क्षेत्र में आज सुबह एक चौंकाने वाली वारदात हुई जिसमें 54 वर्षीय बिल्डर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या (Builder shot dead) कर दी गई। वह बुद्धा सिटी स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोककर उन पर तीन गोलियां चलाईं। दो गोलियां महेंद्र को लगीं—एक कनपटी पर और दूसरी गर्दन में—जबकि तीसरी गोली उनकी बाइक में जा धंसी। इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना सिंहपुर गांव की अरिहंत नगर कॉलोनी में हुई, जो इलाके का एक रिहायशी हिस्सा है। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आसपास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर तीन लोग थे, जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था जबकि पीछे बैठे दो बदमाशों ने चेहरे ढंके हुए थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि अपराधियों की तलाश तेजी से की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। बताते चले कि महेंद्र गौतम कालनाइजिंग और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े हुए थे। उनके पिता श्यामनाथ गौतम पूर्व में आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल जा चुके हैं और बाद में रिटायरमेंट से पहले सोनभद्र जिले में आरटीओ पद पर तैनात थे।

हत्या के बाद परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और महेंद्र के व्यावसायिक लेन-देन से जुड़े मामलों की भी जांच कर रही है। फिलहाल मामला खुलने की उम्मीद सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स से जुड़ी जांच से की जा रही है। खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article