यूथ इंडिया समाचार
फर्रुखाबाद। बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित बाबा नीम करोली महाराज मंदिर में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से हो रही लगातार बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंचे और भीगते हुए मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। हिंदू परंपरा में बुढ़वा मंगल का दिन विशेष महत्व रखता है।
यह दिन भगवान श्री हनुमान को समर्पित होता है और बाबा नीम करोली महाराज स्वयं हनुमान भक्त रहे हैं। इस कारण मंगलवार को बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे लगाए गए, जहां प्रसाद वितरण के साथ-साथ भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। चारों ओर बोलो नीम करोली बाबा की जय और जय श्री हनुमान के उद्घोष सुनाई देते रहे।
हालांकि, बारिश ने श्रद्धालुओं की राह आसान नहीं बनाई। मंदिर से पहले बने अंडरपास में जलभराव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई श्रद्धालु पैदल ही कीचड़ और पानी से होकर मंदिर तक पहुंचे। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह और भी कठिन रहा, लेकिन भक्ति के आगे हर परेशानी छोटी साबित हुई।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस बल लगातार मुस्तैदी से ड्यूटी निभाता रहा और अधिकारियों ने खुद भीड़ प्रबंधन संभाला। इस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के बावजूद अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी।