फर्रुखाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने संगठन को मज़बूत करने के लिए अपनी रणनीति तेज कर दी है। सोमवार को कानपुर मंडल ज़ोन प्रभारी Vijay Bhaskar की अगुवाई में जनपद के एक प्रतिष्ठान कार्यालय में भव्य कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हिस्सा लेकर बहन जी के हाथ मज़बूत करने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए विजय भास्कर ने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा – “हमारा लक्ष्य साफ है, हर हाल में 2027 में बहन जी को मुख्यमंत्री बनाना है। इसके लिए कानपुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात और फर्रुखाबाद समेत सभी जिलों में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बसपा की असली ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं और अब समय आ गया है कि हर बूथ पर बसपा का झंडा बुलंद किया जाए। इसी क्रम में फर्रुखाबाद में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में भी विजय भास्कर मुख्य नेतृत्वकर्ता के रूप में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद गौतम ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र कुशवाह, मंडल प्रभारी शिवकुमार गौतम, सर्वेश भारती, जिला प्रभारी अमित गौतम, पूर्व मंडल प्रभारी आर.डी. बौद्ध, पूर्व जिला प्रभारी रामशरण रमन, जिला सचिव सुरजीत बाबू, जिला महासचिव अरविंद बाथम, कार्यकारिणी सदस्य सीताराम गौतम, जिला BVF संयोजक बृजेश फौजी, विधान सभा प्रभारी योगेंद्र सिंह, प्रदीप कठेरिया, विधान सभा अध्यक्ष दौलतराम बौद्ध, महासचिव देवनरायन गौतम, सचिव रूपलाल वर्मा, शैलेन्द्र गौतम, कोषाध्यक्ष विश्राम सिंह, तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने विजय भास्कर के नेतृत्व में शपथ ली कि “2027 में हर हाल में बहन जी को सत्ता तक पहुंचाना है।”