तिलहर थाने के दारोगा राहुल सिसोदिया और सिपाही पर मुकदमा दर्ज | SC/ST एक्ट और गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में केस | तीन टीमों से जांच शुरू
शाहजहांपुर।
जनपद के मौजमपुर गोटिया गांव में हुई बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता सत्यभान की मौत का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है। मृतक के परिजनों ने तिलहर थाने के दारोगा राहुल सिसोदिया और एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम किसी मामले में दबिश देने सत्यभान के घर पहुंची थी। इसी दौरान कथित तौर पर सत्यभान छत से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दारोगा और सिपाही ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिराया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मामला तब और उग्र हो गया जब सत्यभान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अपने अंतिम पलों में यह कहते हुए देखा जा सकता है —
> “मुझे दारोगा और सिपाही ने धक्का दिया है, मैं गिर गया हूं…”
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सत्यभान की पत्नी का आरोप है कि पुलिसवालों ने पहले उनके पति को लात-घूंसे से पीटा, फिर उन्हें जबरदस्ती छत से नीचे गिरा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी शाहजहांपुर ने मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी।
स्थानीय स्तर पर BSP कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
घटना के बाद से दारोगा और सिपाही दोनों फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
> यह मामला केवल एक मौत का नहीं, बल्कि कानून की जवाबदेही और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो यह सत्ता और पुलिस तंत्र के दुरुपयोग का घिनौना उदाहरण होगा।





