लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर सभी राज्यों के लिए कल एक महत्वपूर्ण पार्टी बैठक बुलाई है। इसके लिए रविवार को देश के अन्य राज्यों के केंद्रीय व स्टेट कोआर्डिनेटर और प्रदेश अध्यक्ष की बैठक बुलाई गई है। बैठक में आकाश आनंद भी शामिल होंगे। यूपी-उत्तराखंड संगठन की मजबूती की रूपरेखा नेताओं को समझाने के बाद अब देश के अन्य राज्यों में पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा करेंगी।
बसपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठकों के बाद, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती अब कल रविवार को पार्टी की अखिल भारतीय बैठक (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर) में बसपा संगठन की जमीनी तैयारियों और देश भर में जनाधार बढ़ाने के प्रयासों की राज्यवार समीक्षा करेंगी और बदली हुई परिस्थितियों में भविष्य के कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश भी देंगी।
बताया जा रहा है कि मायावती ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई थी। इसमें मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होनी थी, लेकिन आकाश आनंद इसमें शामिल नहीं हो पाए। 16 अक्टूबर को लखनऊ में हुए कार्यक्रम में मायावती ने सभी संयोजकों के साथ मिलकर मंडलवार कार्यक्रम बनाने पर सहमति जताई थी। अब बसपा के ज़मीनी स्तर पर आकर दलित वोट बैंक पर अपनी दावेदारी पेश करने की उम्मीद है।


