लखनऊ में स्वदेशी BSNL 4G नेटवर्क का ऑनलाइन उद्घाटन

0
45

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को स्वदेशी तकनीक से विकसित BSNL 4G नेटवर्क का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से करेंगे। वहीं, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, BSNL का यह स्वदेशी 4G नेटवर्क देश की डिजिटल क्रांति को नई दिशा देगा और ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। उद्घाटन समारोह में आईटी विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सरकार का लक्ष्य है कि 5G और आगे चलकर 6G की ओर बढ़ने से पहले स्वदेशी 4G को पूरी तरह से आम जनता तक पहुंचाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here