25 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

देवर, देवरानी और जेठ ने मिलकर महिला का सिर फोड़ा

Must read

मकान के विवाद में हुई मारपीट, खून से लथपथ महिला पहुंची कोतवाली

फर्रुखाबाद: एक तरफ जहां पुरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की बात हो रही है महिलाओं (woman) के उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ लगातार घटनाएं घट रहीं हैं महिला सशक्तिकरण कागजों में ही सफल हो रहा जमीनी हकीकत कुछ और ही दर्शाती है ताजा मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनखडिया का है जहां मंगलवार को मकान विवाद को लेकर परिवार में जमकर हंगामा हो गया।

इस दौरान देवर, देवरानी और जेठ ने मिलकर एक महिला की पिटाई कर दी। घायल महिला खून से लथपथ हालत में कोतवाली पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगाई। बनखडिया निवासी अनामिका यादव पत्नी प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से परिजनों के साथ मकान को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि विवेक, निर्दोष, आदेश, सुखबीर और साधना यादव ने मिलकर मारपीट कर दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल महिला की हालत देखकर पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने बताया कि उसके पति हरिद्वार में नौकरी करते हैं घर वह बच्चों के साथ अकेली थी

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article