34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

सास ससुर के साथ देवर ने पिटाई करके विवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

Must read

नवाबगंज गोंडा: नवाबगंज थाना (Nawabganj police station) क्षेत्र के कल्यानपुर गांव (Kalyanpur Village) के मजरा चाँद खां निवासी फरहीन बानो पुत्री शाहिद खाँ का निकाह 23 नवम्बर 2024 को उसी गांव के जावेद खाँ पुत्र शाह मोहम्मद उर्फ टेकई से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के समय पति जावेद खाँ, सास मजीहरून निशा, ससुर शाह मोहम्मद उर्फ टेकई और देवर आलम ने स्विफ्ट डिजायर कार की मांग रखी थी। मांग पूरी न होने पर फरहीन की ज़िंदगी नर्क बना दी गई।

पीड़िता का आरोप है कि गर्भावस्था के दौरान भी उसे पीटा गया और इलाज तक नहीं कराया गया। 29 जून 2025 की शाम पति जावेद खाँ, सास मजीहरून निशा, ससुर शाह मोहम्मद उर्फ टेकई और देवर आलम ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर घर से निकाल दिया। 10 सितम्बर को फरहीन ने मायके में अपने पिता शाहिद खाँ को पूरी घटना बताई। पिता जब बेटी को लेकर ससुराल पहुंचे तो वहां पति जावेद खाँ, सास मजीहरून निशा, ससुर शाह मोहम्मद उर्फ टेकई और देवर आलम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान फरहीन का मोबाइल भी तोड़ दिया गया और दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई।

थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि फरहीन बानो की तहरीर के आधार पर पति जावेद खाँ पुत्र शाह मोहम्मद उर्फ टेकई, सास मजीहरून निशा, ससुर शाह मोहम्मद उर्फ टेकई और देवर आलम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, धमकी और संपत्ति क्षति की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article